ऐसे कई फिल्मी गाने हैं, जिन्हें बॉलीवुड द्वारा किसी अन्य विदेशी गाने से कॉपी किया गया है। ऐसा ही एक गीत राम लक्ष्मण का “आते जाते” भी है। यह गीत 1989 में आई प्रसिद्ध फिल्म “मैंने प्यार किया”, का गीत है, जिसे 1984 में स्टीवी वंडर (Stevie Wonder) द्वारा लिखित और गाए गए गीत 'आई जस्ट कॉल्ड टू से आई लव यू' से कॉपी किया गया है।यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हिट गीत था, और स्टीवी वंडर का अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला एकल है, जिसने रिकॉर्ड 19 चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। स्टीवी वंडर के दो अन्य गीतों के साथ यह गीत 1984 के साउंडट्रैक एल्बम “द वूमन इन रेड” (The Woman in Red) का प्रमुख एकल था।13 अक्टूबर 1984 से लेकर 27 अक्टूबर 1984 तक तीन सप्ताह के लिए यह गीत बिलबोर्ड हॉट 100 (Billboard Hot 100) पर नंबर एक पर था।यह गीत वंडर का एकमात्र एकल यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) नंबर-वन भी बना, जो कि छह सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर बना रहा। यह गीत यूनाइटेड किंगडम में मोटाउन रिकॉर्ड्स (Motown Records) का सबसे अधिक बिकने वाला एकल भी था। तो आइए आज इन वीडियो के जरिए मूल गीत 'आई जस्ट कॉल्ड टू से आई लव यू' तथा कॉपी किए गए बॉलीवुड गीत “आते जाते” का आनंद प्राप्त करें।