उत्तराखंड के नैनीताल में बर्फबारी के सुंदर दृश्यों को दिखाते वीडियो

जलवायु और मौसम
06-02-2022 02:22 PM
Post Viewership from Post Date to 06- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1160 141 0 1301
* Please see metrics definition on bottom of this page.
हिमपात एक ऐसी प्राकृतिक घटना है,जब किसी क्षेत्र में जल बर्फ के रूप में बरसने लगता है। हालांकि यह प्राकृतिक घटना कई लोगों के लिए दिक्कतें पैदा करती है, लेकिन इसका दृश्य वास्तव में बहुत सुंदर होता है।हारुकी मुराकामि (Haruki Murakami) के अनुसार "भाग्य से, हमारे लिए भी हिमपात हो सकता है। "नैनीताल जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों (Hill Stations) सहित ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी के बाद पूरे उत्तराखंड में तापमान का स्तर गिर गया, जबकि शेष क्षेत्रों में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। नैनीताल में मौसम की दूसरी हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जिससे स्थानीय निवासियों और होटल व्यवसायियों में खुशी का माहौल था। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में जिले में और बर्फबारी होने की संभावना जताई गयी।इसके अलावा, देहरादून सहित निचले इलाकों और तलहटी क्षेत्रों में दिन भर बारिश दर्ज की गई।अधिक वर्षा गतिविधि को देखते हुए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है,खासकर राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में अगले 24 घंटे के लिए। तो आइए इन वीडियो के जरिए उत्तराखंड के नैनीताल में बर्फबारी के सुंदर दृश्यों का आनंद उठाएं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3B1YvIA
https://bit.ly/3GtHYhU