लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय,सुश्री लता मंगेशकर जी

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
13-02-2022 10:37 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2180 201 0 2381
* Please see metrics definition on bottom of this page.
स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी को भारत और विदेशों में सभी जगह पसंद किया जाता है। उनका लखनऊ आगमन 9 अप्रैल, 1995 को हुआ जब वह लखनऊ नगर निगम द्वारा उन्हें दिए गए अवध रत्न सम्मान को प्राप्त करने के लिए यहां आई थीं।संयोग से, यह नवाबों के शहर की उनकी पहली और आखिरी यात्रा साबित हुई। बेगम हजरत महल पार्क में व्यापक इंतजाम किए गए थे। ऐसा नहीं है, कि लता जी केवल भारत की ही मशहूर गायिका थीं,उनकी सुरीली आवाज के दीवाने दुनिया भर में मौजूद हैं। उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल (Royal Albert Hall), लंदन (London) में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय होने का सम्मान प्राप्त है। फ्रांस (France) की सरकार ने उन्हें 2007 में ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (Officer of the Legion of Honour) से सम्मानित किया, जो देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। तो आइए इस वीडियो के जरिए प्रसिद्ध कलाकार लता मंगेशकर द्वारा लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में गाए गए उनके लाइव गीत और भाषण को सुनें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3oJHtdw
https://bit.ly/33jKuKa