एल्विस प्रेस्ली से प्रभावित होकर बप्पी लाहिड़ी जी ने बनाई अपनी एक अलग पहचान

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
20-02-2022 10:39 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1863 107 0 1970
* Please see metrics definition on bottom of this page.
बॉलीवुड को डिस्को (Disco) गानों से रूबरू करवाने वाले संगीतकार अब हमेशा के लिए शांत हो गए हैं, दिग्गज गायक बप्पी लाहिड़ी जी ने मंगलवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। गायक ने न केवल बॉलीवुड को डिस्को के कुछ बेहतरीन हिट दिए, बल्कि अपनी मधुर आवाज में लोकप्रिय चार्टबस्टर्स (Chartbuster) भी दिए। अपने गानों के लिए तो वे बेशक मशहूर थे, इसके अलावा उनको लोग उनके सोने के गहनों के प्रति जुनून के लिए भी जानते थे। सोने के कंगन से लेकर अंगूठियां और भारी चेनों तक, वे हमेशा सोने से सजे रहते थे। सोने के गहनों के प्रति अपने अटूट प्रेम के बारे में बताते हुए, उन्होंने बताया था कि जिस तरह से एल्विस प्रेस्ली की अपनी एक अलग पहचान है, उससे वे काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने भी अपनी खुद की एक पहचान बनाने का फैसला किया। इस रविवार बप्पी जी की याद में चलिए उनके मशहूर गीत याद आ रहा है तेरा प्यार और जिमी जिमी आजा आजा को सुनते हैं।

संदर्भ :-
https://bit.ly/36jGPwR
https://bit.ly/3BwE4ns