उत्तरी अमेरिका के सबसे जहरीले कैटरपिलर में से एक है एस्प कैटरपिलर

तितलियाँ और कीट
04-04-2022 05:50 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Apr-2025
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2130 171 0 2301
* Please see metrics definition on bottom of this page.
उत्तरी अमेरिका (America) में पाई जाने वाली प्रजाति एस्प कैटरपिलर (Asp Caterpillar) जिसे वैज्ञानिक तौर पर मेगालोपीज ऑपरक्युलरिस (Megalopyge opercularis) कहा जाता है,काफी हानि रहित दिखती है। हालांकि, इसे अत्यधिक सावधानी से छूना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत शक्तिशाली जहर होता है और यह उत्तरी अमेरिका के सबसे जहरीले कैटरपिलर में से एक है। इसके रूखे बालों के अंत में तेज, जहरीली रीढ़ होती है,जो त्वचा को छेदती हैं और सूजन, छाले, सिरदर्द, मतली और सांस लेने में कठिनाई जैसी एलर्जी का कारण बन सकती है। ये लक्षण कई दिनों तक रह सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में इसके द्वारा होने वाले नुकसानों के कई मामले सामने आए हैं। इससे प्रभावित होने वालों में मुख्य रूप से बच्चे शामिल होते हैं, क्यों कि वे इन प्राणियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं। एस्प कैटरपिलर की लंबाई दो सेंटीमीटर तक हो सकती है।इसके वयस्क रूप को क्रिंकल्ड फलालैन मोथ (Crinkled flannel moth) के रूप में जाना जाता है, जिसकी दिखावट एक ऐसे विचित्र कीड़े की तरह होती है, जिसके शरीर पर बहुत सारे बाल होते हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3DFNsGv
https://bit.ly/38gO89z