हास्य दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,जोकर

दृष्टि II - अभिनय कला
24-04-2022 03:31 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2165 178 0 2343
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जोकर (Joker) हास्य दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे अक्सर सर्कस में प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वह शारीरिक रूप से हास्य उत्पन्न करता है, और इस कार्य में उसकी सहायता करते हैं, उसके रंगीन कपड़े, मेकअप (Makeup), विग (Wigs) और अतिरंजित जूते। शब्द जोकर या क्लॉन (Clown),आइसलैंडिक (Icelandic) शब्द "क्लुनी" (Klunni) से आया है, जिसका अर्थ है "एक बेढंगा व्यक्ति"।पहले ज्ञात जोकर लगभग 2400 ईसा पूर्व मिस्र (Egypt) के पांचवें राजवंश के समय से मौजूद हैं। बाद की सभ्यताओं को भी जोकरों के बारे में पता था। प्रारंभिक जोकर पादरी भी थे और उनकी भूमिका लगभग अविभाज्य थी।प्राचीन ग्रीस (Greece) के जोकर कुछ खास मेकअप नहीं किया करते थे तथा बड़े दिखने के लिए गद्देदार कपड़े पहनते थे।प्राचीन रोमन (Roman) जोकर नुकीली टोपियाँ पहनते थे।16 वीं शताब्दी के इतालवी कॉमेडिया (Commedia) डेल'आर्ट (Dell'arte) ने नकाबपोश पात्रों अर्लेचिनो (Arlecchino) (हार्लेक्विन- Harlequin) और पिय्रोट (Pierrot) (पिरौएट - Pirouette) को पेश किया। लेकिन दिलचस्प बात यह भी है, कि जोकर शब्द एक और शब्द के साथ जुड़ा हुआ है, और वह है,कूल्रोफोबिया(Coulrophobia)।कूल्रोफोबिया,जोकरों द्वारा उत्पन्न डर को संदर्भित करता है।हालांकि बहुत से लोग वास्तव में जोकरों के भय से पीड़ित नहीं होते हैं, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं। ज्यादातर जोकर ऐसी क्रियाएं नहीं करते हैं, जिससे वे अजीब लगे। वे यही प्रयास करते हैं, कि वे मूर्ख,मधुर और मज़ेदार व्यक्ति दिखाई दें। लेकिन फिर भी जोकर को भय और उदासी से जोड़ा जा रहा है।उनके इस पक्ष को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है, कि वे हॉरर (Horror) फिल्मों के प्राथमिक पात्र बन गए हैं। तो आइए इन वीडियोज के जरिए जोकरों की हास्यप्रद गतिविधियों पर एक नजर डालें।