घोड़े की कूद और कुत्ते की फुर्ती दिखाने वाले खेलों के बारे में आपने अवश्य सुना होगा, लेकिन कानिनहॉप (Kaninhop) या "खरगोश शो जंपिंग" (Rabbit show jumping) एक ऐसा खेल है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलों से सम्बंधित इस खेल की शुरूआत 1980 के दशक के दौरान स्वीडन (Sweden) में हुई जिसमें उच्च प्रशिक्षित खरगोश कानिनहॉप कोर्स में शामिल हुए।अमेरिका(America), जापान(Japan) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया (Australia)में अब ड्रेसेज इवेंट्स (dressage events) के साथ इस खेल ने अंतरराष्ट्रीय रुचि प्राप्त की है।खरगोशों को उनके कोर्स को पूरा करने के समय के साथ-साथ उनकी उछाल की ऊंचाई के आधार पर आंका जाता है।खरगोशों के वर्तमान जंपिंग विश्व रिकॉर्ड को देंखे तो यह ऊंचाई के लिए 100 सेंटीमीटर (39 इंच) और लंबाई के लिए 3 मीटर (10 फीट) है। दुनिया भर में कई प्रशिक्षण क्लब स्थापित किए गए हैं, जहां कानिनहॉप उत्साही अपने खरगोशों को इस खेल के लिए प्रशिक्षित करते हैं।