पोल वॉल्ट में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रसिद्ध हैं आर्मंड डुप्लांटिस

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
14-08-2022 10:40 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2598 6 0 2604
* Please see metrics definition on bottom of this page.

स्वीडन (Sweden) के आर्मंड डुप्लांटिस (Armand Duplantis) ने विश्व चैंपियनशिप में 24 जुलाई 2022 को 6.21 मीटर की छलांग लगाकर अपना ही पोल वॉल्ट (Pole vault) विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया।ओलंपिक चैंपियन ने खिताब सुनिश्चित करने के लिए पहले ही 6.00 मीटर की छलांग तय कर ली थी।उन्होंने इस साल की शुरुआत में बेलग्रेड (Belgrade) में वर्ल्ड इंडोर (World Indoor) चैंपियनशिप में 6.20 मीटर की छ्लांग लगाई और अपने दूसरे प्रयास में इसमें 1 सेंटीमीटर का सुधार किया।इस विश्व खिताब ने 22 वर्षीय आर्मंड डुप्लांटिस के संग्रह को पूरा किया, जिससे वह ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, विश्व इंडोर चैंपियनशिप, विश्व जूनियर चैंपियनशिप, विश्व युवा चैंपियनशिप और यूरोपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले पोल वाल्टर बने।डुप्लांटिस से पहले यूक्रेन (Ukraine) के सेरही बुबका (Serhiy Bubka) द्वारा 6.14 मीटर का पोल वॉल्ट रिकॉर्ड जो लगभग 20 वर्षों पहले बनाया गया था, को 6.16 मीटर के साथ 2014 में रेनॉड लैविलीन (Renaud Lavillenie) द्वारा तोड़ा गया। तब से डुप्लांटिस ने 6 बार विश्व रिकॉर्ड को और बेहतर बना दिया है।2018 में बैंगलोर में 68वीं इंटर-सर्विसेज (Inter-Services) चैंपियनशिप में 5.30 मीटर की वॉल्ट के साथ सुब्रमणि शिवा ने पोल वॉल्ट में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3QDxLVy
https://bit.ly/3bQg3Q6