ब्रिटिश संग्रहालय (British Museum),मानव इतिहास, कला और संस्कृति को समर्पित है, तथा इसने लगभग 80 लाख कला रूपों को संग्रहित किया हुआ है।इस प्रकार यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे व्यापक संग्रहालयों में से एक है। यह दुनिया का पहला सार्वजनिक राष्ट्रीय संग्रहालय भी था। संग्रहालय के भीतर कई विभाग हैं जो मिस्र (Egypt) और सूडान (Sudan), ग्रीस (Greece) और रोम (Rome), मध्य पूर्व, ब्रिटेन (Britain), यूरोप (Europe) और प्रागैतिहासिक एशिया (Asia),अफ्रीका (Africa), ओशिनिया (Oceania) और अमेरिका (Americas) सहित दुनिया के हर हिस्से को दर्शाते हैं।यह प्रसिद्ध राउंड रीडिंग रूम (Round Reading Room) का स्थान भी है, जहां प्रसिद्ध लेखक वर्जीनिया वूल्फ (Virginia Woolf),कार्ल मार्क्स (Karl Marx),ब्रैम स्टोकर (Bram Stoker) और सर आर्थर कॉनन डॉयल (Arthur Conan Doyle) सहित अनेक आगंतुक आए। यहां आने वाले लोग एल्गिन मार्बल्स (Elgin Marbles), हेलीकार्नेसेस का मकबरा (Mausoleum of Halicarnassus),रोसेटा स्टोन (Rosetta Stone),ब्लैक ओबिलिस्क (Black Obelisk) और पोर्टलैंड वास (Portland Vase)भी देख सकते हैं।लॉकडाउन के कारण चूंकि संग्रहालय बंद रहा, इसलिए उत्साहियों को 'आर्कटिक' का एक आभासी दौरा कराया गया, जिसने स्वदेशी आर्कटिक लोगों की संस्कृति तथा उस खतरे को दर्शाया जो वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण उनके घर पर मंडरा रहा है।