यूएफओ से सम्बंधित विभिन्न रहस्यों को ढूंढने का प्रयास

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
11-09-2022 12:03 PM
Post Viewership from Post Date to 11- Oct-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2325 12 0 2337
* Please see metrics definition on bottom of this page.

अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object) या यूएफओ (UFO) का देखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है, तथा जब भी ये दिखाई देते हैं, तो अपने साथ कई प्रश्न उजागर करते हैं। जनवरी 2017 में, अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी(Central Intelligence Agency) ने अपनी वेबसाइट पर 930,000 दस्तावेजों को अवर्गीकृत और साझा किया। इनमें से एक दस्तावेज 1968 का है, जिसमें भारत, नेपाल और भूटान में देखे गए छह यूएफओ का विवरण शामिल है। अमेरिका (America) और रूस (Russia) जैसे देशों में कई बार यूएफओ देखे जाते हैं, तथा इसकी तुलना यदि भारत से की जाए, तो भारत में ऐसे बहुत कम मामले ही सामने आए हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि भारत में यूएफओ जांचकर्ता इस बारे में उत्सुक नहीं है। भारत में यूएफओ जांचकर्ताओं की संख्या भले ही कम है, लेकिन वे यूएफओ से सम्बंधित विभिन्न रहस्यों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।तो आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं, कि भारतीय यूएफओलॉजिस्ट ने इस दिशा में क्या कार्य किया है? ऐसा क्या है, जो उन्हें यह करने की प्रेरणा देता है?ऐसे कौन से अजीबोगरीब मामले उनके सामने आए हैं, और उनकी खोज ने उनके जीवन के अन्य क्षेत्रों को कैसे प्रभावित किया है?

संदर्भ:
https://bit.ly/2PfTm7I