विदेशियों को भी खूब रास आ रही है, भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्म, आरआरआर (RRR)

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
18-12-2022 01:22 PM
Post Viewership from Post Date to 23- Dec-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
224 805 0 1029
* Please see metrics definition on bottom of this page.
यदि आप भी धमाकेदार और रोमांच से भरपूर, दक्षिण भारतीय फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपने हाल ही (24 मार्च 2022) में रिलीज हुई फिल्म, आरआरआर (RRR) को देखा या कम से कम इसके बारे में सुना तो अवश्य होगा। इस फिल्म के निदेशक वहीं एस॰एस॰ राजामौली (S.S Rajamouli) हैं, जिन्होंने "बाहुबली" जैसी धमाकेदार फिल्म बनाई थी। बाहुबली की भांति ही उनकी नई फिल्म आरआरआर (जिसका अर्थ है 'उदय, दहाड़, विद्रोह') भी भारत में प्रशंसकों की खूब वाहवाही लूट रही है। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान (United States and Japan) में भी यह फिल्म काफी हिट साबित हुई। मूलतः तेलगु भाषा में बनी यह एक्शन एपिक (Action Epic) फिल्म दो वास्तविक जीवन के क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी है, जो भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ते हैं। एसएस राजामौली की यह फिल्म जो इस साल भारत में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है, इस समय विश्व स्तर पर व्यापक स्तर पर प्रशंसा बटोर रही है। हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई है, लेकिन इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कुछ लोग 'आरआरआर' की अप्रकाशित वीरता और इसके एक्शन दृश्यों को फिल्म की जबरदस्त सफलता का कारण बता रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अपने पहले दिन, ही जापान में इस फिल्म ने 18 मिलियन येन ($ 120K) की कमाई की, जो कि एक भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई है। इससे पता चलता है कि आरआरआर किस स्तर तक निर्माताओं और निर्देशकों की अपेक्षा के अनुरूप कामयाब फिल्म रही है।