1908 की फ्रांसीसी कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म ‘होटल इलेक्ट्रिक’, कर देगी आज भी आपको हैरान

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
25-06-2023 07:38 PM
Post Viewership from Post Date to 25- Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3438 508 0 3946
* Please see metrics definition on bottom of this page.

"होटल इलेक्ट्रिक (Hotel Electrique)" 1908 में बनी एक फ्रांसीसी कॉमेडी-फैंटेसी (French Comedy-Fantasy) फिल्म है। इसे सेगुंडो डी खोमिन (Segundo De Chomin) द्वारा निर्देशित और पाथे फ्रेरेस (Pathé Frères.) द्वारा निर्मित किया गया था। यह फिल्म संभवतः 1907 की " हॉन्टेड होटल (The Haunted Hotel)" नामक एक अमेरिकी लघु फिल्म से प्रभावित थी। "होटल इलेक्ट्रिक" में सेगुंडो डी खोमिन ने बड़े ही उल्लेखनीय तरीके से वास्तविक अभिनेताओं के साथ स्टॉप-मोशन एनीमेशन (Stop-Motion Animation) का प्रयोग किया है। खोमिन कैटेलोनिया (Catalonia, Spain) के उन चुनिंदा निर्देशकों में से एक थे, जिन्हे 1900 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में विशेष प्रभाव (Special Effects) डालने का अनोखा हुनर आता था। यह फिल्म एक प्रेमी जोड़े की कहानी बताती है, जो एक भविष्य के होटल में पहुंचते हैं जहां सब कुछ बिजली से नियंत्रित होता है। यहां पर सामान अपने आप खुल जाता है, महिला के बालों को हवा द्वारा संवारा जाता है। चुंबकीय शक्ति का उपयोग शहरीकरण - नगर/ऊर्जा