भारत से लगभग 50 गुना छोटा देश, भर रहा पूरी दुनिया का पेट वीडियो में देखे कैसे

भूमि और मिट्टी के प्रकार : कृषि योग्य, बंजर, मैदान
18-02-2024 09:49 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2399 213 0 2612
* Please see metrics definition on bottom of this page.

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की लगभग आधी आबादी खेती से जुडी हुई है अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि भारत दुनिया का पेट भरने में बहुत बड़ा योगदान देता है, लेकिन भारत के अलावा भी एक देश ऐसा है, जो भारत से बहुत छोटा है लेकिन दुनिया के करोड़ों लोगों का भरण-पोषण कर रहा है। अगर ये देश न होता तो दुनिया में भुखमरी बढ़ जाती। इस देश का नाम है नीदरलैंड जो भारत से लगभग 50 गुना छोटा है। हालांकि फिर भी यह भारत से 3 गुना अधिक अनाज उगाता है। इसका प्रमुख कारण यह भी है कि नीदरलैंड खेती के लिए कुछ उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है। तो आइए आज जानते हैं और देखते हैं कि नीदरलैंड कैसे यह काम कर रहा है और हम खेती के संदर्भ में उनसे क्या सीख सकते हैं।






संदर्भ:

http://tinyurl.com/4tfrdxmh

http://tinyurl.com/2d34aftp

http://tinyurl.com/4zf5brpf

http://tinyurl.com/7jv4xrwz