आइए इस रविवार आनंद लें गर्मियों के लोकप्रिय गीत ‘फोर सीजन्स’ के मशहूर संस्करणों का

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
16-06-2024 09:16 AM
Post Viewership from Post Date to 17- Jul-2024 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3225 37 0 3262
* Please see metrics definition on bottom of this page.

गर्मियों का मौसम कोलड्रिंक, आइसक्रिम और रस भरे फलों के साथ-साथ कुछ मशहूर गीतों के लिए भी प्रसिद्ध है। जैसे पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में गीतकार विवाल्डी (Vivaldi) का ‘फोर सीजन्स’ (Four Seasons) पूरी दुनिया में मशहूर है। फोर सीजन्स इतालवी संगीतकार एंटोनियो विवाल्डी द्वारा रचित चार वायलिन संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। इनकी रचना 1718-1720 के आसपास की गई थी, जबकि इनका प्रकाशन 1725 में एम्स्टर्डम में हुआ। फोर सीजन्स विवाल्डी की सबसे प्रसिद्ध कृति है। आइए इस रविवार गर्मियों के लोकप्रिय गीत ‘फोर सीजन्स’ के दो लोकप्रिय संस्करणों का आनंद लें, जिनमें से एक गीत वायलिन की धुन पर और दूसरा इलेक्ट्रिक गिटार की धुन पर है।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/4hs23x4y

https://tinyurl.com/2vtbpzff

https://tinyurl.com/594ded6r