आइए देखें, कैसे बनाया जाता है टूथपेस्ट

वास्तुकला II - कार्यालय/कार्य उपकरण
13-10-2024 09:16 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Nov-2024 (31st) Day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2852 87 0 2939
* Please see metrics definition on bottom of this page.
टूथपेस्ट, हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। यह हमारी बाह्य स्वच्छता को बनाए रखने और दांतों की सड़न, प्लाक, इनेमल क्षरण (enamel erosion), संवेदनशीलता और दांतों से सम्बंधित अन्य समस्याओं को रोकने में मदद करता है। टूथपेस्ट बनाने के लिए, सबसे पहले एक तरल सामग्री बनाई जाती है, जिसके लिए पानी, सॉर्बिटोल (sorbitol) या ग्लिसरीन (glycerin) का उपयोग किया जाता है। इसके बाद, पाउडर सामग्री को अन्य सामग्री के साथ सुखाकर मिश्रित किया जाता है।  फ़िर इस मिश्रण में  प्रिज़र्वेटिव (Preservatives) और स्वीटनर (sweeteners) मिलाया जाता है और पूर्व मिश्रित अपघर्षक को तरल आधार के साथ मिश्रित किया जाता है। इसके बाद, इस मिश्रण को एक विशिष्ट स्वाद और रंग दिया जाता है। अंत में, इस मिश्रण में डिटर्जेंट को धीमी गति से मिलाया जाता है, ताकि डिटर्जेंट के कारण बनने वाले झाग को कम किया जा सके। जेल टूथपेस्ट का निर्माण, सिल्वरसन हाई शियर मिक्सर (Silverson High Shear Mixer) का उपयोग करके किया जा सकता है।  फ़िलर्स और घर्षण सामग्री को जोड़ने से पहले, तरल आधार की तैयारी करना आवश्यक है। इसके अलावा, पैकिंग से पहले, तैयार उत्पाद की " रिफ़ाइनिंग "( Refining) भी  ज़रूरी है। तो  आज, आइए, टूथपेस्ट की निर्माण प्रक्रिया को समझाने वाला एक चलचित्र देखें। साथ ही हम देखेंगे कि कोलगेट और डाबर के हर्बल टूथपेस्ट का निर्माण कैसे किया जाता है। इसके अलावा, हम जानेंगे कि टूथपेस्ट बनाने में कौन से रसायन और सामग्री का उपयोग  होता है और उसके क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं।




संदर्भ
https://tinyurl.com/pcpj7c67
https://tinyurl.com/ybh2dczb
https://tinyurl.com/ycka6emy
https://tinyurl.com/86ahz3kc
https://tinyurl.com/38bssk7z     




Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.