रोजगार वर्तमान समाज की एक बहुत बड़ी समस्या है| ना सिर्फ भारत बल्कि यह पूरे विश्व की चिंता का कारण बन चुका है| जनसंख्या के लगातार बढ़ोतरी के कारण आज कई समस्यायें उजागर होने लगी हैं जैसे की आवास, भोजन, रोजगार इत्यादि| अगर उत्तर प्रदेश सरकार कि रोजगार रिपोर्ट को आधार बनाया जाये तो जो आंकड़े मेरठ के संदर्भ मे सामने आते हैं वह इस प्रकार है- मेरठ मे करीब 10 लाख लोग किसी ना किसी प्रकार का रोजगार करते हैं| यहाँ पर कुल आबादी मे 32 प्रतिशत लोग ग्रामीण श्रमिक है और यहाँ के प्रमुख रोजगार मुहैया कराने वाले कारकों मे कृषी, खेल-कूद का सामान, कैंची, वादन यंत्र, कृत्रिम आभूषण आदि हैं।