सिंगापुर का राष्ट्रीय बाग: पौधों की प्रयोगशाला से विश्व धरोहर तक का सफर

बागवानी के पौधे (बागान)
21-09-2025 09:26 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Sep-2025 (5th) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2674 71 11 2756
* Please see metrics definition on bottom of this page.

सिंगापुर के नेशनल बॉटैनिक गार्डन (Singapore Botanic Gardens) की नींव 1822 में सर स्टैमफोर्ड रैफल्स (Sir Stamford Raffles) ने रखी थी, जब उन्होंने बॉटैनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल गार्डन (Botanical and Experimental Garden) की स्थापना फोर्ट कैनिंग (Fort Canning) में की। वर्तमान स्थान पर बाग का निर्माण 1859 में इंग्लिश लैंडस्केप मूवमेंट (English Landscape Movement) की शैली में एग्री-हॉर्टीकल्चर सोसाइटी (Agri-Horticultural Society) द्वारा किया गया। 1874 में यह बाग ब्रिटिश (British) औपनिवेशिक सरकार को सौंप दिया गया और इसके विकास में कई क्यू गार्डन (Kew Garden)-प्रशिक्षित वनस्पति वैज्ञानिकों का योगदान रहा। शुरुआती वर्षों में यह बाग सिंगापुर और आसपास के क्षेत्रों में कृषि विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता रहा। यहाँ पौधों को एकत्रित कर, उनकी खेती कर, प्रयोग कर और उपयोगी पौधों को फैलाया जाता था। बाग की एक बड़ी उपलब्धि रही - पारा रबर (Para rubber) का सफल प्रयोग और प्रचार, जो 20वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए आर्थिक समृद्धि का स्रोत बना।

1928 से बाग ने ऑर्किड प्रजनन कार्यक्रम (Orchid Hybridisation) की शुरुआत की, जिसे इन विट्रो तकनीकों द्वारा सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया। आज भी यह बाग 'गार्डन सिटी' कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और नए पौधों के माध्यम से शहर को और हरित बनाने में भूमिका निभाता है। 82 हेक्टेयर में फैला यह बाग न केवल वनस्पति विज्ञान की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सिंगापुर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का गौरव भी है। 4 जुलाई 2015 को इसे यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया, और यह दुनिया का पहला उष्णकटिबंधीय बॉटैनिक गार्डन है जिसे यह सम्मान प्राप्त हुआ। यह बाग आज भी शोध, संरक्षण और पर्यावरणीय शिक्षा के क्षेत्र में सिंगापुर के लिए प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है।

संदर्भ-
https://shorturl.at/t77tT 
https://tinyurl.com/4zff4be5 
https://tinyurl.com/mry66vpt 



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.