1961 में हमारे मेरठ का न्यूज़ वीडियो

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
23-06-2018 06:54 PM

दूरदर्शन का टी.वी. चैनल (Channel) सन 1959 में भारत में शुरू हुआ था, ये तो हम में से काफी लोग जानते हैं परन्तु वह था सन 1982 जब कलर टी.वी. की शुरुआत होने से भारत में राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारण शुरू हुआ। उससे पहले तक भारत में बस कुछ विदेशी टीवी चैनल वाले अपनी न्यूज़ की वीडियो (Video) भारत में बनाकर अपने देशों में प्रसारित करते थे। हाल ही में, ब्रिटिश टी.वी. पाथ (British TV Pathe) ने अपनी सभी पुरानी न्यूज़ वीडियो सबके सामने पेश की। उन्हीं में से कुछ वीडियो मेरठ की भी निकल कर आई हैं।

हालांकि मेरठ ज़ाहिर तौर पर 1960-1970 में हुए हिन्दू-मुस्लिम दंगों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ में आया था परन्तु फिर भी उस समय के मेरठवासियों और मेरठ के स्थानों को देखना अपने आप में दिलचस्प है। ध्यान दीजियेगा आप वीडियो में घंटा-घर और बुढाना गेट के क्षेत्र को भी देख सकते हैं। तो क्लिक करें ऊपर दिए गए वीडियो पर और सफर करें 1961 के मेरठ का।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=KZR2FMkFOAs