मेरठ में शिक्षा का स्तर

अवधारणा II - नागरिक की पहचान
12-06-2017 12:00 PM
मेरठ में शिक्षा का स्तर
शिक्षा एक ऐसा महत्वपूर्ण साधन है जिससे पुरे देश का भविष्य बदल सकता है| उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है और अगर हम मेरठ की ओर ध्यान दे तो यहाँ पर कुल मिला कर साक्षरता दर 73 प्रतिशत है तथा यहाँ स्त्री-पुरुष साक्षरता दर में 17 प्रतिशत का अंतर है। छात्र– अध्यापक अनुपात माध्यमिक विद्यालय में 73 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 है। शिक्षा छोड़ने का दर प्राथमिक विद्यालय में 4 प्रतिशत तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 31 प्रतिशत है| आंकड़ों के हिसाब से प्रति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 163 विद्यार्थियों पर मात्र 2 अध्यापक हैं| साक्षरता दर बढ़ने से ना ही लोगों की जीवन शैली बदलती है बल्कि रोजगार, व्यासाय और जागरूकता भी बढती है| 1. सांक्खिय सारांश , उत्तर प्रदेश , 2014. 2. http://updes.up.nic.in/reports_publication_copy(3).htm