समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1033
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली कहते हैं। जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का नाम बताने का प्रस्ताव किया गया हो, इसे 'बुझौवल' भी कहा जाता है। पहेली व्यक्ति के चतुरता को चुनौती देने वाले प्रश्न होते है। जिस तरह से गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, उसी तरह से पहेलियों को भी नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता।
हजरत अमीर खुसरो देहलवी 1253 ई को पटयाली में पैदा हुए। अमीर खुसरो ने हिन्दी साहित्य को अनगिनत पहेलियाँ दी है। खुसरो साहब का व्यक्तित्व काफी लुभावना था और साथ ही वे विभिन्न शैलियों में तीव्र थे.वह एक विद्वान् एवं कवी थे। उनकी रूचि इतिहास ,ज्योतिषी ,संगीत में भी थी। उनको विज्ञान से लेकर धर्म तक का ज्ञान था जिसकी वजह से वह 13वी शताब्दी के बहुत बड़े विद्वान् भी रहे।
तो आइये आज इस रविवार पर खुसरो की कुछ पहेलियाँ बूझी जाएँ। पहेलियों के उत्तर लेख के अंत में दिए गए हैं लेकिन उन्हें देखने से पहले प्रयास करें इन्हें स्वयं हल करने का-
1. ऊपर से वह सुखी साखी नीचे से पन्हाई
एक उतरी और एक चढ़ी एक ने टांग उठाई
मोटा डंडा खाने लागी यह देखो चतुराई
अमीर खुसरो यूँ कहें तुम अर्थ दियो बताई।
2. एक परुख है सुन्दर मूरत
जो देखे वह उसी की सूरत
फिक्र पहली पाई ना
बूझन लागी आई ना।
1.नाव
2.आइना
सन्दर्भ:
1. पुस्तक:अमीर खुसरो की पहेलियाँ,आइडल असीर देहलवी
2. Book:World of Khusrau,Aga Khan
3. https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80