समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1034
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
सभी पाठकों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें! हर वर्षवसंत पंचमी का त्यौहार वसंत ऋतु के आगमन को चिह्नित करता है। इस दिन सभी लोग ज्ञान, संगीत और हर तरह की कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा करते हैं। माँ सरस्वती को कलात्मक ऊर्जा तथा सकारात्मकता के साथ जोड़ा जाता है। कहते हैं कि माँ सरस्वती ही इस संसार के रचयिता ब्रह्मा की कला का स्रोत हैं। इस समय सरसों के सभी खेत-खलियान भी पीले रंग से भरे होते हैं जिसे माँ सरस्वती के पसंदीदा रंग के रूप में देखा जाता है। इसलिए आज का दिन एक तरह से पीले रंग को भी समर्पित है।
तो चलिए आज वसंत पंचमी के इस पर्व को साथ मिलकर मनाएं और कानों में ‘सरस्वती स्तोत्रं’ के कुछ शब्दों को बिखरने दें। सरस्वती स्तोत्रं की रचना ऋषि अगस्त्य द्वारा की गयी थी। ऊपर दी गयी वीडियो पर क्लिक कर आप सरस्वती स्तोत्रं को सुन सकते हैं और साथ ही उसका उच्चारण भी कर सकते हैं क्योंकि वीडियो में नीचे की तरफ इसके बोल भी आप पढ़ सकेंगे।
सन्दर्भ:
1. https://vimeo.com/151299037