समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1034
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
दोस्तों हम अक्सर रूपए के कमजोर होने और डॉलर के मजबूत होने की बाते सुनते आएं हैं... डॉलर और रुपए की कीमत हमें अक्सर परेशान करती रहती है। आए दिन आप न्यूज़ पढ़ते होगे कि कैसे डॉलर का मूल्य रुपए के मुकाबले उपर चला गया! आख़िर ये सब कैसे काम करता है? कैसे तय होती है भारतीय रुपए की कीमत?
आपके लिए प्रारंग लेकर आया है, एक चलचित्र जिसमें हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि कैसे भारतीय मुद्रा (करेंसी) की कीमत कभी कम या ज्यादा होती रहती है, आखिर वो कौन से कारक हैं जो भारतीय रुपये की चमक को फीका कर देते हैं। इतना ही नहीं हम आपको इस बात की जानकारी भी देंगे कि, कब एक रुपया एक डॉलर के बराबर हुआ करता था। साथ ही ये समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्या होगा अगर एक रुपया एक डॉलर के बराबर हो जाए।
सन्दर्भ:-
1. https://www.youtube.com/watch?v=6HTvSH5SFGM