मेरठ में होती है, भारतीय सेना के कुत्तों (वेटरनरी कॉर्प्स) की ट्रेनिंग

हथियार और खिलौने
18-11-2019 01:47 PM
मेरठ में होती है, भारतीय सेना के कुत्तों (वेटरनरी कॉर्प्स) की ट्रेनिंग

पशु और मानवों का सम्बन्ध प्राचीन काल से ही रहा है और मानव के प्रथम दोस्त के रूप में कुत्तों को हम देखते हैं। कुत्ते वास्तव में अत्यंत ही वफादार किस्म के जानवर होते हैं जो की मनुष्य के सुरक्षा और शिकार दोनों ही प्रकार से प्रयोग में लाये जाते रहे हैं। कुत्तों को सेना में भी एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त है और ये एक प्रकार के औजार के रूप में प्रयोग में लाये जाते रहे हैं। विश्व भर की सेना की टुकड़ियों में कुत्तों का भी अपना एक स्थान रहता है।

अक्सर हम वायुअड्डों और बम निरोधी दस्तों के साथ कुत्तों को देखते हैं जो की सूंघ कर ही बम आदि का पता लगा लेते हैं यहाँ तक की चोरी आदि की भी घटनाओं में भी ये कुत्ते चोरों को पकड़ने में मदद करते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अल बगदादी नाम के आतंकवादी पर किये गए हमले में भी कुत्तों का एक अहम् योगदान रहा था जिसके कारण वह पकड़ा गया और मार गिराया भी गया।

आइये इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं की कुत्तों को किस प्रकार से ट्रेनिंग दी जाती है और घरों की सुरक्षा के बारे में क्या योगदान रहता है साथ ही मेरठ के प्रशिक्षण घर और सेवा निवृत्त स्थल के बारे में-
युद्ध में कुत्तों का प्रयोग अत्यंत प्राचीन काल से किया जा रहा है और इसके अवशेष हम मिश्र, यूनान, फारस, ब्रिटेन और रोमन साम्राज्य से मिलते हैं। मोलोसिया क्षेत्र के एम्पोरस के मोलोसस कुत्तों को रोमन सेना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता जा रहा था। 2011 में चलाये गए अभियान जिसमे ओसामा बिन लादेन मारा गया था में भी कुत्तों का अहम् योगदान रहा था। द रिमाउंट एंड वेटेनरी कोर्प्स भारतीय सेना की एक प्रशासनिक और परिचालन शाखा है जो की सेना के सबसे पुराने संस्थाओं में से एक है। यह शाखा सेना में इस्तेमाल होने वाले सभी जानवरों के प्रजनन, पालन और प्रशिक्षण का जिम्मा उठाती है।

यहाँ पर ही भारतीय सेना में प्रयुक्त कुत्तों का प्रजनन और ट्रेनिंग डी जाती है यह शाखा मेरठ में ही स्थित है। अमेरिका द्वारा किये गए बगदादी पर हमले में प्रयुक्त कुत्ते को के9 नाम से पुकारा गया है जिसके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही साहसिक और अद्वितीय है। भारत में भी कुत्तों ने सेना में अत्यंत ही साहस और बल का परिचय दिया है और यही कारण है की इन कुत्तों का भारतीय सेना में और पुलिस में एक विशेष टुकड़ी का गठन किया गया है। कुत्तों को घरों की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी माना जाता है इनके भौकने मात्र से ही कई परेशानिया ख़त्म हो जाती हैं। इनके अलावां यदि घरों में किसी प्रकार के चोर या अन्य प्रकार के लोग घुसपैठ करते हैं तो कुत्ते तुरंत उनपर हमला कर देते हैं तथा भौंक कर घर के मालिक को सतर्क कर देते हैं ऐसे में अप्रिय घटना काफी हद तक ताल जाती है।

इस प्रकार से हम कह सकते हैं की कुत्ते मनुष्य के सबसे वफादार साथी होते हैं तथा ये हमारी सुरक्षा के लिए अत्यंत ही उपयोगी साधन है। सेना में दिए गए इनके योगदान वास्तव में अद्वितीय हैं।

सन्दर्भ:
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/Dogs_in_warfare
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Army_Remount_and_Veterinary_Corps
3. https://cnb.cx/35hV4wF
4. https://www.highsecurityhome.org/are-dogs-good-for-home-security/
5. https://barkpost.com/life/10-things-about-military-dogs/
6. https://en.wikipedia.org/wiki/Malinois_dog
चित्र सन्दर्भ:
1.
https://bit.ly/32WEBfN
2. https://pixabay.com/pt/photos/soldado-c%C3%A3o-companheiro-servi%C3%A7o-919202/
3. https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Dogs_Training.jpg
4. https://bit.ly/2rMR2O6 5. https://bit.ly/2rMR2O6