समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1034
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
                                            महावत एक हाथी सवार, प्रशिक्षक और उसका रक्षक है। आमतौर पर, एक महावत बनने की शुरुआत परिवार के खानदानी पेशे में ही एक महावत लड़के के रूप में होती है, जब उसे अपने जीवन में एक हाथी सौंपा जाता है। वे जीवन भर एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं। कुछ लोग बाद में भी महावत बन जाते हैं।
महावत शब्द हिंदी शब्द ‘महौत’ से निकला है और मूल रूप से संस्कृत शब्द ‘महामात्र’ से लिया गया है। महावत पेशेवरों का जीवन बहुत कठिन है, जोकि निरंतर खतरे से भरा है। इन्हें अपने जीवन में थोड़ा सम्मान मिलता है और इसके बदले अल्प आमदनी होती है जिसके जरिये मुश्किल से ही गुज़ारा हो पाता है। यही कारण है कि तेजी से, महावत परिवार अपने बच्चों को उनके नक्शेकदम पर चलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
सन्दर्भ:-
1. https://www.youtube.com/watch?v=sDOrDcF7uW4&t=140s