'इरुवर' तमिल फिल्मी जगत की एक प्रसिद्ध फिल्म

दृष्टि II - अभिनय कला
14-03-2021 10:25 AM
Post Viewership from Post Date to 19- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1396 1 0 1397
* Please see metrics definition on bottom of this page.
फ़िल्मी जगत और राजनीति के बीच की करीबी कड़ी जगजाहिर है। क्या आपने मणि रत्नम की 1997 की तमिल शास्त्रीय फिल्म देखी है जिसका शीर्षक है – इरुवर? इस फिल्म में समानांतर रूप से मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन और करुणानिधि की प्रतिद्वंद्विता को फिल्मी जगत में और फिर तमिलनाडु की राजनीति में बदलते हुए दिखाया गया है। 1997 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Toronto International Film Festivals) में इस फिल्म को मास्टर्स (Masters) खंड में प्रदर्शित किया गया था। इरुवर बेलग्रेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Belgrade International Film Festival) और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता बन गई। यह एक महत्वाकांक्षी अभिनेता आनंदन (मोहनलाल) की कहानी है, जो द्रविड़ के वफादार तमिझसलवन (प्रकाश राज) से दोस्ती करता है। मोहनलाल और प्रकाश राज के अलावा, फिल्म में तब्बू, ऐश्वर्या राय, गौतमी, रेवती और नासर ने भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं। इस फिल्म को हम सभी हिन्दी भाषी लोगों द्वारा भी देखी जानी चाहिए। यहां ऐश्वर्या राय द्वारा तमिल भाषा में अभिनीत इस फिल्म को आप, अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ भी देख सकते हैं –

संदर्भ :-
https://www.youtube.com/watch?v=f5VIAEbr5F8
https://en.wikipedia.org/wiki/Iruvar
https://bit.ly/3leIJSV