दक्षिण कोरिया में स्थित है दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज फाउंटेन

वास्तुकला I - बाहरी इमारतें
21-11-2021 11:06 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Nov-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2093 134 0 2227
* Please see metrics definition on bottom of this page.
दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज फाउंटेन दक्षिण कोरिया (South Korea) के सियोल (Seoul) में हान (Han) नदी के ऊपर बने लंबे बानपो ब्रिज (Banpo Bridge) पर स्थित है। इस पुल की संरचना बहुत ही निराली है, चूंकि इसे पूर्व जमसू पुल (Jamsu Bridge) के ऊपर डिजाइन किया गया है, जो इस देश के पहले डबल-डेकर पुल के ऊपरी आधे हिस्से का निर्माण करती है। एक मील से भी कम लंबे (1.5-किलोमीटर) पुल के दोनों किनारों पर 3,740 फीट (1,140 मीटर) सेक्शन में लगभग 10,000 LED लाइटें हैं। यहां लगाए गए 38 वाटर पंप और 380 नोजल प्रति मिनट 190 टन से भी अधिक पानी बाहर निकालते हैं। मूनलाइट रेनबो फाउंटेन (Moonlight Rainbow Fountain) नाम से विख्यात इस फव्वारे का उद्घाटन सितंबर 2009 में किया गया था और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) द्वारा मान्यता दी गई है। फव्वारे से भारी मात्रा में निकलने वाला पानी क्षैतिज रूप से 141 फीट (43 मीटर) और लंबवत रूप से 66 फीट (20 मीटर) की दूरी पर स्थित नीचे नदी में गिरता है। फव्वारे से जो पानी निकलता है, उसे पंप करके लगातार फव्वारे में पुनर्नवीनीकरण किया जाता है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल है। 2009 में इसके निर्माण की कीमत लगभग 20 मिलियन डॉलर थी। तो चलिए इस वीडियो के जरिए आज दुनिया के सबसे लंबे ब्रिज फाउंटेन पर एक नजर डालते हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/300ZqLf