क्रिसमस से जुड़ी एक भारतीय कहानी

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
26-12-2021 05:45 PM
Post Viewership from Post Date to 25- Jan-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2184 97 0 2281
* Please see metrics definition on bottom of this page.
वर्तमान समय में क्रिसमस (Christmas) पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय पर्व बन चुका है।इसलिए इस पर्व से जुड़ा प्रमुख किरदार सांता क्लॉस(Santa Claus) विभिन्न रूपों में प्रेरणा का माध्यम बनता जा रहा है।माना जाता है,किक्रिसमस के समय सांता क्लॉस सबसे हंसमुख और आनंददायी व्यक्तित्व होता है,तथा उसके इन गुणों के अलावा अन्य गुणों की कल्पना कर पाना वाकई मुश्किल है।लेकिन आज सांताक्लॉस से जुड़ी कुछ ऐसी कहानियां हैं, जो लोगों की सोच को एक नया नजरिया देती हैं।आइए क्रिसमस से जुड़ी एक ऐसी ही भारतीय कहानी पर एक नजर डालते हैं, जिसमें एक उदास और निराश सांता क्लॉस की एक बच्चे के साथ बातचीत सांता की जीवन के बारे में धारणा को बदल देता है।इस कहानी को श्रीजोनी नाग द्वारा निर्देशित किया गया है, तथा पलक शाह और तत्सत पांडे द्वारा लिखा गया है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3pn6RGx