लता मंगेशकर जी द्वारा रिकॉर्ड किया गया आखिरी गीत था 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की'

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
13-02-2022 10:35 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3615 241 0 3856
* Please see metrics definition on bottom of this page.
पिछले हफ्ते पूरे भारत को हमारे शहर मेरठ में गायिका लता मंगेशकर जी के जीवन और कार्यों पर आधारित एक 35 साल पुराने संग्रहालय के अस्तित्व के बारे में पता चला।एक निजी कलेक्टर ने अपनी मेहनत और लगन से हमारे शहर को गौरवान्वित किया है। महान गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी का रविवार को मुंबई में निधन हो गया। उन्हें 'भारत की कोकिला' के नाम से जाना जाता है,तथा उन्होंने अपनी मधुर आवाज में गाए उन गीतों का खजाना हमारे पास छोड़ दिया है, जिन्हें उन्होंने 70 से अधिक वर्षों तक चले अपने करियर में गाया। सबसे महान भारतीय पार्श्व गायिकाओं में से एक मानी जाने वाली लता जी अपनी धुनों और संग्रहालयों के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगी। लता मंगेशकर जी ने अपना आखिरी गीत 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' रिकॉर्ड किया, जिसे मयूरेश पई ने भारतीय सेना और राष्ट्र को श्रद्धांजलि देने के लिए संगीतबद्ध किया था। इसे 30 मार्च, 2019 को जारी किया गया था। तो आइए इस वीडियो के जरिए इस सुंदर गीत का आनंद प्राप्त करें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3rK8UG7