जिराफ वीविल की अंडे देने की तकनीक दिलचस्प है

तितलियाँ और कीट
04-04-2022 05:27 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2970 211 0 3181
* Please see metrics definition on bottom of this page.
इस धरती पर ऐसे अनेकों प्राणी हैं, जिनकी दिखावट अद्भुत है, तथा जिराफ वीविल (Giraffe weevil) जिसे वैज्ञानिक रूप से ट्रेचेलोफोरस जिराफ (Trachelophorusgiraffa) कहा जाता है, भी इन्हीं में से एक है।यह जीव मेडागास्कर (Madagascar) द्वीप का मूल निवासी है, जिसकी खोज 2008 में की गई थी। यह लंबाई में 25 मिलीमीटर तक बढ़ सकता है। रेड विंग केस (red wing case) के साथ इसका शरीर काले रंग का होता है। इसका नाम जिराफ की तरह दिखने वाली इसकी बेहद लंबी गर्दन के कारण पड़ा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी यह संरचना लड़ाई और घोंसले के निर्माण के लिए एक अनुकूलन है। नर की गर्दन मादा से तीन गुना लंबी हो सकती है। जिराफ वीविल के बारे में जो दिलचस्प बात है वह है इसकी अंडे देने की तकनीक। मादा पहले एक पत्ती को मोड़ती है, फिर उसमें एक अंडा देती है। इसके बाद अंडे सेने हेतु अंडे को तैयार करने के लिए यह शेष पत्ते से पत्ती के मुड़े हुए हिस्से को काट देता है। पत्ती,युवा वीविल को सुरक्षा और खाद्य आपूर्ति दोनों प्रदान करती है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3uSHqy6
https://bit.ly/36TiuP7