विस्मयकारी है दो जंगली भेड़ों के बीच का हिंसक संघर्ष

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
19-06-2022 12:13 PM
Post Viewership from Post Date to 20- Jul-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1388 28 0 1416
* Please see metrics definition on bottom of this page.
प्रकृति में शायद ऐसी कोई भी हिंसक गतिविधि नहीं है, जिसे शानदार कहा जा सके।लेकिन दो जंगली भेड़ों के बीच के हिंसक संघर्ष को शानदार कहा जा सकता है, क्यों कि दोनों भेड़, भेड़ों के झुंड के सामने अपना वर्चस्व स्थापित करने का पूर्ण प्रयास करती हैं।मोटे सर्पिल सींग वाले ये शानदार जानवर संघर्ष में सबसे पहले अपने सिर को नीचे करते हुए अपने दो पैरों का उपयोग करते हैं। यह अधिकांश अन्य जानवरों की प्रजातियों के लिए एक ऐसा प्रभाव उत्पन्न करता है, जिससे जानवर शक्तिहीन लगे। बड़े सींग वाली भेड़ों की खोपड़ी में हड्डी की दोहरी परत होती है, साथ ही उनकी त्वचा बहुत मोटी होती है, जो उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है। मादा और नर दोनों भेड़ों के सींग होते हैं,हालांकि मादा भेड़ों के सींग बहुत छोटे और कम स्पष्ट होते हैं। नर भेड़ के सींगों का वजन 14 किलोग्राम (31 पौंड) तक हो सकता है, या इसका वजन अन्य सभी हड्डियों के बराबर हो सकता है। बड़े सींग वाली भेड़ की दृष्टि काफी तीव्र या गहरी होती है,जो उनकी लड़ाई को काफी उग्र बना सकती है।लेकिन जो भी हो, इनका संघर्ष तब ही प्रभावित करता है, जब संघर्ष विस्मयकारी हो। दिलचस्प बात यह है कि पहाड़ में रहने वाले ये जानवर अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अक्सर ऊंची चट्टानों से गिरकर मारे जाते हैं।