फिल्म पुष्पा के गाने ऊ अंटावा की धुन पर थिरक रहे हैं, विश्व भर में लोग

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
17-07-2022 02:03 PM
Post Viewership from Post Date to 16- Aug-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
826 16 0 842
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म “पुष्पा” का गाना “ऊ अंटावा” ने सभी को इसकी धुन पर थिरकने को मजबूर कर दिया है। गाने के बोल तेलुगु में हैं और इसने यूट्यूब के शीर्ष 100 संगीत वीडियो वैश्विक सूची में भी जगह बनाई है। इस लोकप्रिय आइटम सॉन्ग में सामंथा रूथ प्रभु हैं, तथा कई अन्य सामग्री निर्माता या कंटेंट क्रिएटर और गायक इसके विभिन्न संस्करणों को फिर से बना रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग इस गाने के दीवाने हैं। टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे फिल्म के गानों को सभी ने देखा है। जहां कुछ ने 'श्रीवल्ली' गाने की नकल की है, वहीं कई लोकप्रिय हस्तियों ने इसे फिर से बनाया है। इंटरनेट पर इंस्टा रील्स के साथ कई कवर सॉन्ग, यूट्यूब शॉट भी हैं और ये अभी भी बनाए जा रहे हैं। लेकिन उस गीत जिसमें सामंथा सनसनी मचाने वाला डांस एक्ट करती नजर आ रही हैं, ने न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हासिल की है, क्योंकि यह गीत यूट्यूब पर 2021 की ट्रेंड लिस्ट में दिखाया गया था।