सावन के मौसम को और भी खूबसूरत बनाते हैं बॉलीवुड के सावन से जुड़े गीत

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
31-07-2022 11:28 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Aug-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3450 19 0 3469
* Please see metrics definition on bottom of this page.

मानसून हमारे जीवन के विभिन्न पहलूओं से जुड़ा हुआ है। इसने मानव के मन और मस्तिष्क को जिस तरह से प्रभावित किया है, वह कल्पना से भी परे है। शायद यही कारण है कि बॉलीवुड में मानसून के गीतों का विशेष महत्व रहा है। पिछले कई वर्षों में,सावन के मौसम और प्यार के संदर्भ गीतों और वीडियो में एक साथ आए हैं।हम सभी प्रकृति के बच्चे हैं और शायद इसीलिए बारिश और इंसानों के बीच एक आध्यात्मिक बंधन है। बारिश खेती में अहम भूमिका निभाती है और जब बात दूसरे लोगों की आती है तो यह उनके लिए पूरा जीवन है। यह हमें रोजमर्रा की भागदौड़ के चंगुल से छुड़ाती है और आश्चर्यजनक रूप से हमारी दबी हुई भावनाओं को बाहर प्रस्फुटित करती है, जिससे हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं तथा होठों पर एक छोटी सी मुस्कान रह जाती है।बारिश के साथ जो खुशी के पल हम याद करते हैं, वे ज्यादातर बचपन के या बीते दिनों के हैं, जिनमें कागज की नावों से खेलना, पानी के पोखरों पर कूदना, चुपके से बारिश में भीगना आदि शामिल हैं।सभी आयु समूहों के लिए, बारिश का मौसम निश्चित रूप से मौज-मस्ती करने का सबसे अच्छा मौसम है। इस खूबसूरत मौसम को और भी खूबसूरत बनाते हैं बॉलीवुड के सावन से जुड़े ये गीत, जिनमें “सावन के बादलों उनसे ये जा के कहो”, “सावन की घटाओं धीरे-धीरे आना”, “सावन की घटाओं मेरे साजन को बुला दो”, “जरा थम जा तू ऐ सावन”, “हरियाला सावन ढोल बजाता आया”, “सावन के महिने में”, “दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छायी”, “सावन आए या ना आए”, “सावन का महिना पवन करे शोर” और भी अनेकों गीत शामिल हैं। तो चलिए इस रविवार सावन से सम्बंधित इस खूबसूरत बॉलीवुड प्लेलिस्ट का आनंद लें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3JibTgb
https://bit.ly/3JgzT2Z
https://bit.ly/3BxRkdP