आधारिक संरचना - मेरठ

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
07-05-2017 12:00 PM
आधारिक संरचना - मेरठ
आधारिक संरचना किसी भी शहर को विकास की ओर अग्रिम रहने में एक ठोस और अटल योगदान देती है| रोड/रास्ते का जिले के अग्रसर होने में एक बहुत बड़ा योगदान होता है| अगर रोड अच्छी व सुविधाजनक हों तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी होगी और साथ ही समय की बचत भी होगी|मेरठ में ज्यादातर लोग उद्योग पर आश्रित है इसलिए यहाँ रोड का अच्छा एवं टिकाऊ होना आवश्यक है| सरकारी आंकड़ों की माने तो मेरठ जिले मे 128 की.मी राष्ट्रीय राजमार्ग है, इसके आलवा 120 की.मी के राज्य राजमार्ग, 118 की.मी का जिला राजमार्ग, 1505 की.मी अन्य जिला स्तारिय एवं ग्रामीण सड़क हैं और 1334 की.मी के गाँव व कृषि उत्थान सड़के है| सड़क यह संचार का एक महत्वपूर्ण साधन है और इससे व्यवसाय को भी काफी बढ़ावा मिलता है| मेरठ की सड़कें ना ही सिर्फ वहां के लोगों को एक दुसरे से जोड़तीं है बल्की यहाँ की हर रोज़ की ज़रूरतो को भी एक आधार देती हैं|