पुत्री के पिता के प्रति प्रेम के मार्मिक दृश्‍य को दर्शाती लघु फिल्‍म

दृष्टि II - अभिनय कला
21-08-2022 03:02 PM
Post Viewership from Post Date to 20- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3455 41 0 3496
* Please see metrics definition on bottom of this page.

माइकल डुडोक डी विट (Michael Dudok de Wit) की ऑस्कर विजेता लघु फिल्‍म में मोनोक्रोम पैलेट (monochrome palette) और आठ संवाद-मुक्त मिनटों का उपयोग करके एक बहुत ही मार्मिक कहानी कही गयी है। इस फिल्‍म में एक पिता और उसकी छोटी बेटी, यूरोप में नेदरलॅंड्स (Netherlands, Europe) में एक साथ साइकिल चलाते हैं; एक बार उसके पिता अचानक से समुद्र के किनारे उससे विदाई लेते हैं और दूर चले जाते हैं, और कभी वापस नहीं लौटते। फिर भी जैसे-जैसे लड़की बड़ी होती है और अपने बुढ़ापे तक, वह उस स्थान पर आती रहती है, इस उम्‍मीद के साथ की जहाँ अलग हो गए थे, वहीं वे अपने पिता को एक बार फिर से देख ले। फिल्म की मुख्य उपलब्धि एक सरल, प्रभावित करने वाली चक्रीय कहानी के माध्यम से जीवन भर की तड़प को व्यक्त करना है। बेटी बार बार उस किनारे पर यात्रा करती है। दशक बीत जाते हैं, फिर भी - जैसा कि अस्पष्ट अंत से पता चलता है - समय पूर्ण चक्र में आता है, और यहां मृत्यु अंत नहीं है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3AyoHMq