समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1034
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
| Post Viewership from Post Date to 27- Sep-2022 (30th Day) | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 3439 | 10 | 0 | 3449 | |
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
पशु नैतिकतावादी किसी भी जीव की चेतना के लिए केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्तरदायी मानते हैं।किंतु यह दृष्टिकोण सभी जीवों के लिए सत्य नहीं हो सकता क्यों कि ऑक्टोपस (Octopuses) जो कि स्पष्ट रूप से सचेत होता है, के पास केंद्रीय तंत्रिका तंत्र नहीं होता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि ऑक्टोपस किसी एक्वैरियम (Aquarium) से खुद को बाहर निकाल सकते हैं, दूसरे टैंकों से सीपें चुरा सकते हैं,और अलग-अलग लोगों के प्रति अलग-अलग व्यवहार प्रदर्शित करते हैं। आईक्यू परीक्षणों में कई स्तनधारियों के साथ तुलनात्मक रूप से प्रदर्शन करने के बावजूद, ऑक्टोपस लगभग 230 मिलियन वर्ष पहले से मौजूद है। अलग-अलग ऑक्टोपस को मनुष्यों की तरह अलग व्यक्तित्व के रूप में दिखाया गया है। यदि ऑक्टोपस को कोई पकड़ने की कोशिश करता है, तो उसके तंतु पर मौजूद प्रत्येक सकर (Sucker) मानव अंगूठे और तर्जनी के समान उसका विरोध करता है।यह व्यवहार उसकी अद्भुत यांत्रिक निपुणता को दर्शाता है।ऑक्टोपस एक बेहद एकान्त प्राणी हैं जो सामाजिक संपर्क से प्राकृतिक अलगाव में रहते हैं तथा अनेक तीन से पांच साल ही जीते हैं।
संदर्भ:
https://cutt.ly/oXMMk14
https://cutt.ly/7XMMx7K