कभी आनंद, कभी सिसकियाँ, चलिए देखते हैं 2022 ने हमें क्या-क्या दिया?

आधुनिक राज्य : 1947 ई. से वर्तमान तक
01-01-2023 02:14 PM
Post Viewership from Post Date to 01- Feb-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2350 709 0 3059
* Please see metrics definition on bottom of this page.
बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि, हमें अपने अतीत से सबक लेने चाहिए। नववर्ष 2023 के शुरू होते ही 2022 भी अब हमारे लिए इतिहास बन चुका है। लेकिन इस बीते हुए साल में हमने कई ऐसी घटनाओं को घटित होते हुए देखा है, जिनमें से अधिकांश ने हमारे जीवन में सुखद यादें जोड़ी हैं, वही कुछ ऐसी घटनाएं भी रही हैं जिन्हें केवल हमें सीख लेने के लिए याद रखना चाहिए! 2022 शुरू होते ही दो साल से अधिक के लॉकडाउन और क्वारंटाइन (Lockdown & Quarantine) के बाद, लोगों ने नए जोश और उत्साह से अपने जीवन को फिर से शुरू किया। इसी साल देश में रिकॉर्ड तोड़ शादियां भी हुई इसके साथ ही यात्रा की मात्रा भी आसमान छू गई। वहीं इसी साल वैश्विक मुद्रास्फीति की दर भी तेज़ी से बढ़ी। अभी 2022 के भारत को परिभाषित करने वाले वीडियो, फोटो, युद्ध, फैशन. विरोध, हास्य, आग, बाढ़, और हम सभी के साथ घटी अच्छी या बुरी घटनाओं को रुककर दोबारा देखने और याद करने का सही समय है।