सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्मों में शामिल है,बियर स्टोरी

दृष्टि III - कला/सौंदर्य
29-01-2023 01:48 PM
Post Viewership from Post Date to 03- Feb-2023 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1712 873 0 2585
* Please see metrics definition on bottom of this page.
बियर स्टोरी (Bear Story), जिसे स्पैनिश (Spanish) में हिस्टोरिया डी अन ओसो (Historia de un oso) के नाम से जाना जाता है,गेब्रियल ओसोरियो वर्गास (Gabriel Osorio Vargas) द्वारा निर्देशित 2014 की चिलीएन (Chilean) एनिमेटेड लघु फिल्म है। इसकी पटकथा डैनियल कास्त्रो (Daniel Castro) ने लिखी तथा पाटो एस्कला पियर्ट (Pato Escala Pierart) द्वारा निर्मित की गयी। इसकी कहानी, निर्देशक के दादा, लियोपोल्डो ओसोरियो (Leopoldo Osorio) से प्रेरित है, जिन्हें चिली में तख्तापलट के बाद,दो साल के लिए कैद किया गया और फिर तानाशाही की अवधि तक निर्वासन में रहने के लिए मजबूर किया गया। इस फिल्म ने 88वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म के लिए ऑस्कर प्राप्त किया, जो इसकी एक महत्वपूर्ण सफलता थी। यह अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली चिलीएन फिल्म है तथा पहली ऐसी लैटिन अमेरिकी (Latin American) एनिमेशन है, जिसे या तो ऑस्कर प्राप्त हुआ है, या ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया।गेब्रियल ओसोरियो की लघु फिल्म "बियर स्टोरी" 3डी एनीमेशन का एक सरल और आकर्षक रूप है। यह एक अकेले भालू की दुखद कहानी है,जो एक विस्तृत यांत्रिक चित्रावली बनाता है, ताकि सर्कस में जाने से पहले के वह उस समय को याद कर सके, जो उसने अपनी पत्नी और बेटे के साथ व्यतीत किया। किंतु फिल्म को देखने के बाद चिली के दर्शक इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं, कि फिल्म 1970 के दशक के उस समय को दर्शा रही है, जब चिली में जानलेवा पिनोशे (Pinochet) शासन था तथा अनेकों परिवारों को तोड़ दिया गया था। तो आइए इस वीडियो के जरिए इस एनिमेटेड कार्य पर एक नजर डालें।