सन 1917 में इस विमान की लैंडिंग किसी अजूबे से कम नहीं रही होगी

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
26-02-2023 12:36 PM
Post Viewership from Post Date to 03- Mar-2023 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
671 897 0 1568
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आज यदि आपको आसमान में दूसरे ग्रह से आई हुई उड़नतश्तरी दिख जाए तो शायद आपकी आँखों को भी पल भर के लिए इस दृश्य पर यकीन नहीं होगा! ठीक ऐसे ही हालात सन 1917 में भारत के कोलकाता में एकत्र हुए उन लोगों के भी हो गए होंगे, जिन्होंने आज से तकरीबन सौ से भी अधिक वर्षों पहले, मानव निर्मित विमान की अवतरण अर्थात लैंडिंग को पहली बार देखा था। उनके लिए यह वास्तव में अजूबा रहा होगा! ऊपर दिए गए वीडियो में 1917 के दौरान इंग्लैंड (England) से उड़ान भरने के बाद हैंडले पेज बायप्लेन (Handley Page Biplane) नामक एक विमान की दुर्लभ लैंडिंग दिखाई गई है, आप भी सौ वर्षों से अधिक पुरानी इस ऐतिहासिक उड़ान का भरपूर आनंद उठाएं।