1925 की जर्मन मूक फिल्म 'वंडर डेर शॉपफुंग',करा देगी आपको सम्पूर्ण ब्रह्मांड की सैर

उत्पत्ति : 4 अरब ई.पू. से 0.2 लाख ई.पू.
25-06-2023 07:37 PM
Post Viewership from Post Date to 31- Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
4200 618 0 4818
* Please see metrics definition on bottom of this page.

ऊपर दिया गया वीडियो 1925 में, "वंडर डेर शॉपफुंग (Wunder Der Schopfung)" नामक एक जर्मन मूक शैक्षिक फिल्म का है। इस फिल्म को बनाने का मूल उद्देश्य उस समय ब्रह्मांड से जुड़ी हर उपलब्ध जानकारी को दिखाना था। यह फिल्म बताती है कि सौर मंडल, गुरुत्वाकर्षण, तारे और आकाशगंगाएँ कैसे निर्मित हुई और यह कैसे काम करते हैं। इस फिल्म के निर्देशक हान्स वॉलटर कोर्नब्लूम (Hans Walter Kornblum) ने प्रभावशाली, विशेष प्रभाव बनाने के लिए नौ एनिमेटरों (Animators) और छह छायाकारों के साथ मिलकर काम किया। यह लंबी डॉक्यूमेंट्री (Documentary) दर्शकों को खगोल विज्ञान के इतिहास और बुनियादी बातों से परिचित कराती है। यह ज्वार-भाटा, रात और दिन और मौसम बदलाव जैसी घटनाओं की भी व्याख्या करती है। फिल्म यह भी बताती है कि पृथ्वी पर जीवन कैसे शुरू हुआ और कैसे विकसित हुआ। अंत में, फिल्म यह अनुमान लगाती है कि जब उत्पत्ति : 4 अरब ई.पू. से 0.2 लाख ई.पू.