1987 के टेनिस विश्व ग्रुप सेमीफाइनल के यादगार पल जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
09-07-2023 10:32 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Aug-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3183 714 0 3897
* Please see metrics definition on bottom of this page.

क्या आप जानते हैं कि टेनिस  (Tennis) के 1987 के रोमांचक विश्व ग्रुप सेमीफाइनल (World Group Semifinals) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3-2 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) में खेले गए इस मैच में भारत हार की कगार पर खड़ा था। हालाँकि, भारत ने दोनों एकल (singles) मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बनाकर सभी को चौंका दिया। इसके अलावा 1993 विश्व ग्रुप क्वार्टर फाइनल (World Group Quarter Finals) में भारत ने फ्रांस (France) को 3-2 से हराया। इस मैच में फ्रांस के बढ़त लेने के बावजूद, भारत ने निर्णायक दो मुकाबले जीते। 



1997 के विश्व ग्रुप क्वालीफाइंग (World Group Qualifying) के पहले राउंड में भारत ने चिली को 3-2 से हराया। चिली के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में भारत, नई दिल्ली में हुए कड़े मुकाबले में विजयी रहा। लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एकल और युगल दोनों मुकाबलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीँ 2010 विश्व ग्रुप प्लेऑफ (World Group Playoff) में भारत ने ब्राजील (Brazil) को 3-2 से हराया। 0-2 से पिछड़ने के बावजूद, भारत ने युगल मुकाबले और दोनों रिवर्स एकल मुकाबले जीतकर शानदार वापसी की और विश्व ग्रुप में अपनी जगह पक्की कर ली। ऊपर दिए गए वीडियो में उन कुछ यादगार पलों के कुछ दुर्लभ वीडियो क्लिप दिए गए हैं जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1987 के सेमीफाइनल में हराया था।