बारिश से प्रेरणा लेकर विकसित की गई मालिश की रेनड्रॉप तकनीक, तनाव से बहुत राहत देती

स्पर्श - बनावट/वस्त्र
16-07-2023 11:22 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Aug-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
4007 685 0 4692
* Please see metrics definition on bottom of this page.

आज के समय में काम की आपाधापी में मानसिक रूप से तनाव और थकान होना बहुत आम बात है। लेकिन चूंकि आजकल सावन चल रहा है, इसलिए इस तनाव से बचने का एक रामबाण इलाज यह भी है कि आप बिना भीगे बारिश की बूंदों को गिरते हुए देखें या उनकी टपटप को सुने।


ऐसा करने से आपका दिमाग यकीनन तौर पर असीम शांति का अनुभव करेगा। हालांकि यदि बारिश   हो रही हो तब भी आप एक उपाय अपनाकर अपने तनाव को दूर सकते हैं, और इस उपाय को "रेनड्रॉप तकनीक (Raindrop Technique)" कहा जाता है। 


रेनड्रॉप तकनीक अर्क तेलों (Essential Oils) का उपयोग करके मालिश करने की एक प्रक्रिया है। इसे यंग लिविंग के संस्थापक डी. गैरी यंग (D. Gary Young, Founder Of Young Living) द्वारा विकसित किया गया था। इसके लिए उन्होंने प्राचीन चिकित्सा परंपराओं से प्रेरणा ली थी। इस तकनीक का प्रमुख लक्ष्य स्पर्श - बनावट/वस्त्र