समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1034
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
| Post Viewership from Post Date to 23- Aug-2023 31st | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 3230 | 581 | 0 | 3811 | |
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
इन दिनों भारत की  क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज (West Indies) के दौरे पर है और आज हम इस सीरीज  को अधिक रोमांचक बनाने
के लिए इतिहास के पन्ने पलटकर कुछ अद्भुत पलों को याद करते हैं। आज हम भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1974 में
हुई टेस्ट सीरीज के कुछ दुर्लभ चलचित्रों को लेकर आए हैं। जब भारत में 1974 के भारत बनाम वेस्ट इंडीज दौरे का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में हुआ था। इस
मैच में  267 रनों के साथ वेस्ट इंडीज की
जीत हुई। पहले टेस्ट में कनीटकर
(Kanitkar), ग्रीनिज (Greenidge) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने अपना टेस्ट डेब्यू (test debut) भी किया।
1974 के भारत बनाम वेस्ट इंडीज दौरे का दूसरा टेस्ट दिल्ली में हुआ था, जिसमें वेस्ट
इंडीज ने एक पारी और 17 रन से जीत हासिल की। इस समय विवियन रिचर्ड्स ने अपने दूसरे
ही टेस्ट में 192 रन की ऐतिहासिक पारी भी खेली। भारत बनाम वेस्ट इंडीज दौरे का
तीसरा टेस्ट कोलकाता में हुआ, जिसमें 85 रनों के साथ भारत की
जीत हुई। 
संदर्भ: