1930 के दशक की एक बेहतरीन जापानी मूक हास्य फिल्म है, ‘टोक्यो कोरस’

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
30-07-2023 11:18 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Aug-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
4804 571 0 5375
* Please see metrics definition on bottom of this page.

सिनेमा दुनिया भर में मनोरंजन का एक बेहद लोकप्रिय माध्यम है। वर्तमान समय में हमारे पास अनेकों फिल्में जैसे हास्य फिल्म,रोमांचकारी फिल्म,एक्शन फिल्म (Action movie),विज्ञान पर आधारित फिल्म आदि शामिल हैं। फिल्म के संवाद और कलाकारों का अभिनय फिल्म में चार चांद लगा देते हैं,किंतु एक समय वह भी था जब फिल्मों में कोई संवाद नहीं था, इन्हें हम मूक फिल्म के रूप में पहचानते हैं। मूक फिल्मों की श्रृंखला में एक जापानी फिल्म 1930 के दशक की टोक्यो कोरस (Tokyo Chorus) भी है,जिसे यासुजिरो ओज़ू द्वारा निर्देशित किया गया था। टोक्यो कोरस की कहानी,टोक्यो के एक विवाहित व्यक्ति से सम्बंधित है,जिसे अपने पुराने सहकर्मी का पक्ष लेने के लिए नौकरी से निकाल दिया जाता है। काफी कठिनाईयों और प्रयासों के बाद अंततः उसे रोजगार प्राप्त होता है। फिल्म में टोकिहिको ओकाडा (Tokihiko Okada) और एमिको यागुमो (Emiko Yagumo) मुख्य भूमिका में हैं,तथा फिल्म की अधिकांश शूटिंग टोक्यो में हुई है। तो आइए, आज 1930 के दशक की इस बेहतरीन जापानी मूक हास्य फिल्म पर एक नजर डालें।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/469p5475