मेरठ से दिल्ली जाने के लिए यमुना नदी को नावों से नहीं, बल्कि नावों के पुल से पार करते थे

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
03-09-2023 11:27 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2939 405 0 3344
* Please see metrics definition on bottom of this page.

लोहे और कंक्रीट के पुल तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन, क्या कभी नावों से बना पुल देखा है? आपको जानकर हैरानी होगी कि 1970 के दशक से पहले दिल्ली से मेरठ जाने के लिए नावों से बना एक अनोखा मौसमी पुल हुआ करता था। वास्तविक पुलों के निर्माण से पहले बने, इस तरह के अस्थाई पुल नदी के अगल-बगल रखी गई नावों की श्रृंखला से बने होते थे, जिन्हें मिट्टी और पुआल से ढका जाता था। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इन मौसमी पुलों से इंसानों और जानवरों के अलावा कारें भी गुजर सकती थीं। यदि आपको भी हमारी बातों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा हो तो आप ऊपर दिए गए इस नाव पुल के एक दुर्लभ वीडियो को देखकर इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। इसके अलावा इन चलचित्रों के माध्यम से हम इतिहास में झांककर यह भी देखेंगे कि, पिछले कुछ दशकों में देश की राजधानी दिल्ली कितनी बदल गई है।