आइए देंखे, लोक नृत्य और लोक संगीत के साथ कैसे मनाया जाता है पोंगल

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
14-01-2024 10:33 AM
Post Viewership from Post Date to 14- Feb-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1937 206 0 2143
* Please see metrics definition on bottom of this page.

पोंगल, तमिल समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है, जिसमें भगवान सूर्य, प्रकृति माँ और फसल में योगदान देने वाले विभिन्न कृषि जंतुओं को धन्यवाद दिया जाता है। यह पर्व 3 दिनों तक मनाया जाता है, जिन्हें क्रमशः भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल और मट्टू पोंगल कहा जाता है। कुछ तमिल लोग पोंगल के चौथे दिन को कनुम पोंगल के नाम से मनाते हैं। भले ही पोंगल तमिलनाडु का विशेष पर्व है, लेकिन वास्तव में पूरे भारत में इसके विभिन्न संस्करण देखने को मिलते हैं। उदाहरण के लिए पश्चिम बंगाल में इसे मकर संक्रांति के रूप में तथा असम में इसे माघ बिहू के रूप में मनाया जाता है। इस साल इस त्योहार को  14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। तो आइए आज इन विभिन्न चलचित्रों के जरिए देंखे कि इस पारंपरिक उत्सव को कैसे मनाया जाता है।








संदर्भ:

https://t.ly/-grl9

https://t.ly/WuUl3

https://t.ly/1vgl7

http://tinyurl.com/yc3br2e4

http://tinyurl.com/nhzkfb87