आइए सुनें डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक भाषण

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
21-01-2024 09:35 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Feb-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3005 167 0 3172
* Please see metrics definition on bottom of this page.

भारत रत्न से सम्मानित और 'भारत के मिसाइल मैन' कहे जाने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक होने के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति भी थे। वे कहते थे कि ज्ञान ही सफलता का आधार है तथा जीवन में भाग्य जैसी कोई चीज नहीं। यदि व्यक्ति कठिन मेहनत करे, तो वह सब कुछ पा सकता है। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ। उन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Madras Institute of Technology) से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering) में विशेषज्ञता हासिल की। डॉ। कलाम ने भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान (SLV-III) को विकसित करने में परियोजना निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रक्षेपण यान ने जुलाई 1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया और भारत को अंतरिक्ष क्लब का एक विशिष्ट सदस्य बना दिया। तो आइए इस रविवार इन चलचित्रों के जरिए उनके प्रेरणादायक भाषण को सुनें।





संदर्भ:

http://tinyurl.com/y9nzuwvr

http://tinyurl.com/4fxekfmr

http://tinyurl.com/mrxcn2st

http://tinyurl.com/4u2888ka