आइए आनंद लें, 1929 में बनी भारतीय मूक फिल्म ’प्रपंचपाश’ का

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
26-05-2024 09:22 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Jun-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2527 112 0 2639
* Please see metrics definition on bottom of this page.

प्रपंचपाश (ए थ्रो ऑफ डाइस - A throw of Dice) भारत की 1929 में बनी मूक फिल्म है, जिसका निर्देशन जर्मन (German) फिल्म निर्देशक फ्रांज ओस्टेन (Franz Osten) ने किया था।इसे हाल के वर्षों में रंगीन किया गया है और इसमें ब्रिटिश-भारतीय कलाकार, नितिन साहनी द्वारा संगीत को शामिल किया गया है। अब यह एक शानदार फिल्म बन चुकी है, जिसे रंग और नई ध्वनि के साथ पुनर्जीवित किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 1928 में उदयपुर शहर में हुई।यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें जर्मन फिल्म निर्देशक फ्रांज ओस्टेन और भारतीय फिल्म निर्माता हिमांशु राय ने तीसरी बार एक साथ काम किया था। राय एक अभिनेता और निर्माता दोनों थे और उन्होंने बाद में प्रसिद्ध बॉम्बे टॉकीज़ (Bombay Talkies) की स्थापना की।उनकी तीन फिल्में प्रेम संन्यास/लाइट ऑफ एशिया (Light of Asia - 1925), शिराज (1928) और ए थ्रो ऑफ डाइस (1929) सभी काफी हद तक भारतीय पौराणिक कहानियों का रूपांतरण प्रतीत होती हैं। ए थ्रो ऑफ डाइस सबसे भव्य और महंगी थी, जिसके निर्माण में प्रतिष्ठित 10,000 अतिरिक्त कलाकार शामिल थे। फिल्मों को विभिन्न भारतीय राजकुमारों और राजाओं जिनमें जयपुर, उदयपुर और मैसूर के राजा शामिल थे, से काफी सहयोग और संसाधन मिला, इसलिए इन फिल्मों में प्रभावशाली स्थानों को देखा जा सकता है।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/4rbwbz3f

https://tinyurl.com/mwwfmbhs