फिल्म ‘जुमांजी’ में दृश्यात्मक प्रभाव तकनीक की मदद से बनाए गए यथार्थ प्रतीत होते दृश्य

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
09-06-2024 09:38 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Jul-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2935 87 0 3022
* Please see metrics definition on bottom of this page.

1995 की बच्चों की फिल्म जुमांजी (Jumanji) में दिखाया गया भगदड़ वाला दृश्य बहुत ही  मज़ेदार  है। इस दृश्य को फिल्माने के लिए हॉलीवुड कंपनी ने कुछ विशेष प्रभावों का उपयोग किया। जुमांजी के इन लुभावने दृश्यों को बनाने में "इंडस्ट्रियल लाइट एंड मैजिक" (Industrial Light & Magic) स्टूडियो की विशेष भूमिका थी। शायद जुमांजी का भगदड़ वाला दृश्य ही एक ऐसा दृश्य था, जिसमें स्टूडियो अपने दृश्यात्मक प्रभाव (Visual effects) या VFX तकनीक की ताकत को सबसे बेहतर तरीके से दिखा सकता था। इसके अलावा शेर की यथार्थवादी छवि जिसमें  उसकी खाल  वास्तविक दिखाई  जाती है |  इसके अतिरिक्त पेलिकन पक्षी के वास्तविक दिखते पंख में भी दृश्यात्मक प्रभाव के कमाल को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। भागते हुए हाथियों, जेबरा, गैंडे आदि के दृश्य भी VFX तकनीक की मदद से बहुत प्रभावी बनाए गए हैं।  





 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/yey3d9j4

https://tinyurl.com/dsxvu5ce

https://tinyurl.com/cawpbw7y

https://tinyurl.com/7ffj4jbb

https://tinyurl.com/5n86kn85