| Post Viewership from Post Date to 24- Oct-2024 (31st) Day | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Readerships (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 2070 | 77 | 0 | 2147 | |
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
लेडीबग सबसे अधिक फ़सलों और बगीचों में दिखाई देते हैं । इनका मुख्य भोजन एफ़िड (Aphid) नामक छोटे से कीट होते हैं। एफ़िड आपकी फ़सल के लिए बहुत ही ख़तरनाक हो सकते हैं। ये लहराती फ़सल को सफाचट कर सकते हैं। लेकिन हमारी नन्ही सैनिक (लेडीबग) इन्हें कच्चा चबा जाती है। कुछ लेडीबग, सिर्फ़ कुछ खास प्रजातियों के एफ़िड को खाते हैं। दूसरी लेडीबग, कई अलग-अलग फ़सलों पर कई अलग-अलग एफ़िड प्रजातियों का भोजन करते हैं। कुछ लेडीबग माइट (Mite) या स्केल कीट (Scale Insect) खाना पसंद करती हैं। अगर एफ़िड पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलते, तो वयस्क लेडीबग और उनके बच्चे पतंगे और बीटल के अंडे (Eggs of Moths and Beetles), माइट (Mite), थ्रिप्स (Thrips) और दूसरे छोटे कीटों को भी खा सकते हैं। साथ ही वे पौंधों के पराग को भी खाते हैं।
होवरफ़्लाई (Hoverfly): होवरफ़्लाई अक्सर फूलों के ऊपर मंडराते हुए पाए जाते हैं। ये कीट, पीछे की ओर भी उड़ सकते हैं। वयस्क होवरफ़्लाई बेहतरीन परागणकर्ता होते हैं। उनके लार्वा, कीट नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। वयस्क होवरफ़्लाई, एफ़िड की कॉलोनियों के पास अंडे देते हैं। लार्वा अंडे से निकलकर तुरंत एफ़िड को खाना शुरू कर देते हैं। इनके लार्वा अन्य नरम शरीर वाले कीटों को भी खाते हैं।
परजीवी ततईये (Parasitic Wasps): आमतौर पर ये छोटे ततईये मुश्किल से दिखाई देते हैं। लेकिन एफ़िड, कॉलोनियों के पास आपको ये अक्सर दिखाई दे जायेंगे। आपको सुनने में थोड़ा क्रूर लग सकता है लेकिन वयस्क ततैये अपने अंडे, जीवित एफ़िड के शरीर के अंदर देते हैं। जब लार्वा फूटते हैं, तो वे अंदर से एफ़िड को खाने लगते हैं, और पीछे एक खोखला खोल छोड़ देते हैं।
मकड़ी अपना जाल कैसे बनाती है?
मकड़ियों द्वारा अपने शिकार के भक्षण की प्रक्रिया भी बेहद रोमांचकारी है। जाल में फंसने के बाद मकड़ी सबसे पहले शिकार को काटती है और उसे रेशम में लपेटती है। फिर वह खाने से पहले शिकार के मरने का इंतज़ार करती है। खाने के पहले चरण में, मकड़ी शिकार पर पाचन द्रव की उल्टी करती है। इसके बाद, मकड़ी द्वारा शिकार को जबड़े से चबाया जाता है, जिसे चेलिसेरा (Chelicera) कहा जाता है। तरल पदार्थ को मकड़ी अपने मुंह में फिर से चूस लेती है। इसके साथ ही शिकार से कुछ तरलीकृत "मांस" भी चूसा जाता है। इस प्रक्रिया को जितनी बार ज़रूरत हो उतनी बार दोहराया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शिकार के कठोर हिस्सों के अलावा सब कुछ पच जाए और निगल लिया जाए। अब केवल शिकार के अवशेषों की एक छोटी सी गेंद रह जाती है। ऑर्बवीवर (Orbweaver) के अलावा अन्य प्रकार की मकड़ियाँ अपने शिकार के पूरे शरीर को खा सकती हैं। लेकिन पंख, पैर और अन्य हिस्सों को छोड़ देती हैं। क्रैब स्पाइडर (Crab Spider) और कॉबवेब वीवर (Cobweb Weaver) जैसी बहुत छोटे लेकिन मज़बूत जबड़े वाली मकड़ियाँ, अपने शिकार में छोटे-छोटे छेद कर देती हैं। इसके बाद वे शिकार के शरीर में पाचन द्रव को उगल देती हैं, और फिर उसे चूसते हुए निगल जाती हैं।
A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.
D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.
E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.