समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
                                            रामपुर ने फिल्मों में अपनी एक अलग ही पहचान बना कर रखी है। कई फिल्मों में रामपुर नाम का प्रयोग किया गया है तथा कई फिल्मों का सेट भी रामपुर के नाम पर ही बनाया गया है। जैसा कि ये सेट एक काल्पनिक शहर के नाम पर बनाये गए हैं तथा वैसे यदि देखा जाये तो उत्तर प्रदेश के रामपुर और हिमाचल प्रदेश के रामपुर के आधार पर कोई बड़ी बोलीवुड फिल्म का सेट नहीं बनाया गया है। लेकिन जब फिल्मों की बात हो तो रामपुर का सम्बन्ध बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सिनेमा से भी है और इसका श्रेय जाता है यहाँ की मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल और उजरा बट को। जोहरा का जन्म 1912 में रामपुर में हुआ था। और उनका पूरा नाम साहिबजादी जोहरा बेगम मुमताज-उल्ला खान था।
वह रामपुर के आस-पास रहने वाले रोहिल्ला पठानों के एक भूमि-मालिक परिवार के सात बच्चों में से एक थीं। उजरा जो कि कालांतर में पाकिस्तान चली गयी थी, अपने जीवन की शुरुवात पृथ्वी थिएटर से की थी। रामपुर सदैव से संगीत का गढ़ रहा है तथा यही कारण है कि जोहरा और उजरा का झुकाव इसी कारण से संगीत और अदायगी की तरफ गया और उन्होंने अर्श तक अपना नाम रौशन किया तथा साथ ही साथ रामपुर का नाम और मान उन्होंने बढ़ाया। वर्तमान काल में भी रामपुर में कई प्रतिभाएं जन्म ले रही हैं और वे रामपुर का नाम विश्व पटल पर ले जा रही हैं। बॉलीवुड में जोहरा की अदायगी अत्यंत उम्दा थी यही कारण है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म में भी अदायगी की और एक मुकाम बनाने में सफल रहीं।
रामपुर सदैव से संगीत और सांस्कृतिक धरोहरों का केंद्र रहा है, यही करण है ग़ालिब से लेकर तानसेन के साथ तक इस शहर का नाम जोड़ा जाता है। फिल्मों में यहाँ की बनाये चाकू का भी जिक्र बड़े पैमाने पर देखने को मिलता है। रज़ा मुराद और प्राण भी रामपुर की इसी माटी से जन्मे थे तथा इन्होंने भी रामपुर का नाम रौशन किया और कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया।
1.http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/remembering-zohra-sehgal-a-pioneer-of-the-celluloid.html
2.http://www.theweekendleader.com/Opinion/2611/zohra-sehgal-never-lost-her-zest-for-life-.html
3.http://www.dnaindia.com/world/report-theatre-actress-uzra-butt-sister-of-zohra-sehgal-dies-at-93-1390877
4.https://en.wikipedia.org/wiki/Rampur,_Uttar_Pradesh#Birthplace_of_Indian_Cinema_Actors